Advertisement
22 August 2024

भारत-पोलैंड संबंधों में गुजरात की भूमिका इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित है - मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र भाई पटेल

गांधीनगर, 21 अगस्त: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी 21 और 22 अगस्त को पोलैण्ड देश की यात्रा पर हैं। माननीय प्रधानमंत्री ने अपने इस दो दिवसीय दौरे पर आज पोलैण्ड के वॉरसॉ में गुजरात के नवानगर के जामसाहब श्री दिग्विजयसिंह रणजीतसिंहजी जाडेजा के सम्मान में बने स्मारक “स्क्वायर ऑफ गुड महाराजा” के दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

गुजरात के माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्रभाई पटेल ने प्रधानमंत्री जी की इस यात्रा का स्वागत करते हुए ट्वीट में लिखा कि - "भारत-पोलैंड संबंधों में गुजरात की भूमिका इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में अंकित है। प्रधानमंत्री के इस दौरे से भारत और पोलैंड के रिश्ते और अधिक मजबूत होंगे।"

गुजरात सरकार के प्रवक्ता माननीय मंत्री श्री ऋषिकेश पटेल ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी की पोलैण्ड यात्रा को गुजरात और पूरे देश के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया और कहा कि उनकी यह यात्रा “विकास भी और विरासत” के मंत्र को सार्थक करती है।

Advertisement

माननीय मंत्री ने आगे कहा कि वारसॉ में जामसाहब के नाम पर “स्क्वायर ऑफ गुड महाराजा” स्मारक के अलावा पोलैण्ड में कुछ स्कूलों और सड़कों के नाम भी जामसाहब दिग्विजयसिंह जडेजा की स्मृति में रखे गए हैं। माननीय मंत्री ने भारतीय संस्कृति और भारत की वसुधैव कुटुम्बकम के आदर्श विचार के संदर्भ में जामसाहब के योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जामसाहब दिग्विजयसिंह जडेजा जी ने लगभग 600 पोलिश बच्चों को अपने राज्य में आश्रय दिया था। साथ ही, उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया था कि सभी आश्रित पोलिश बच्चों को जीवन से जुड़ी सभी बुनियादी आवश्यकताएँ जैसे अच्छे आवास, उत्कृष्ट शिक्षा और पौष्टिक भोजन प्राप्त हों।

विश्व युद्ध समाप्त होने के बाद जामसाहब ने सभी बच्चों को वापस पोलैण्ड भेज दिया। माननीय मंत्री श्री ऋषिकेष पटेल ने कहा कि जामसाहब दिग्विजय सिंह जाडेजा के सद्भाव से युक्त कृत्य आज पूरे भारत और गुजरात के लिए एक चिर स्थायी व गौरव से परिपूर्ण स्मृति बन गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Gujarat, India Poland Relations, Chief Minister Bhupendra Patel, Prime Minister Modi Poland Visit
OUTLOOK 22 August, 2024
Advertisement