Advertisement
05 June 2024

मध्य प्रदेश में आज से शुरू होगा जल गंगा संवर्धन अभियान, बेतवा नदी के उद्गम स्थल झिरी बहेड़ा से करेंगे अभियान का शुभारंभ

मध्य प्रदेश में 5 जून से जल गंगा संवर्धन अभियान शुरूआत होगी। यह अभियान 16 जून तक चलेगा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बेतवा नदी के उद्गम स्थल झिरी बहेडा पहुंचकर अभियान का शुभारंभ करेंगे।

यह अभियान 16 जून तक चलेगा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बेतवा नदी के उद्गम स्थल झिरी बहेडा पहुंचकर अभियान का शुभारंभ करेंगे। वहीं इस मौके पर मुख्यमंत्री ने रायसेन जिले में बेतवा नदी के उद्गम स्थल झिरी बहेड़ा पहुंचकर वहां पूजन अर्चना कर अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल भी मौजूद रहे।

सीएम मोहन यादव ने एक्स पर प्रदेश वासियों को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दी और पेड़ लगाने के लिए अपील की। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा-आज विश्व पर्यावरण दिवस से प्रारंभ 16 जून, गंगा दशहरा तक चलने वाले "जल गंगा संवर्धन अभियान" से जुड़कर अपने आस-पास की नदियों, कुओं, तालाबों, बावड़ियों और अन्य जल स्रोतों को स्वच्छ बनाने और इनको संरक्षित करने में आप भी अपना योगदान दीजिए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Jal Ganga Augmentation Campaign, Madhya Pradesh, launch the campaign, Jhiri Bahera, Betwa River.
OUTLOOK 05 June, 2024
Advertisement