Advertisement
01 April 2025

माधवपुर मेला 2025: इस वर्ष माधवपुर घेड मेला उत्सव समग्र गुजरात में मनाया जाएगा

गुजरात सरकार के पर्यटन विभाग तथा खेल-कूद, युवा एवं सांस्कृतिक गतिविधियाँ विभाग के संयुक्त उपक्रम से 6 अप्रैल, 2025 यानी रामनवमी के पवित्र पर्व के दिन गुजरात में पोरबंदर जिले में 5 दिवसीय माधवपुर घेड मेले का आयोजन होने जा रहा है।6 अप्रैल से 10 अप्रैल तक चलने वाले इस पाँच दिवसीय माधवपुर घेड मेले में गुजरात सहित 8 पूर्वोत्तर राज्य हिस्सा लेंगे। इन पूर्वोत्तर राज्यों में अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर,मिजोरम, मेघालय, सिक्किम, त्रिपुरा तथा नागालैंड शामिल हैं।

मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल 6 अप्रैल को शाम 6 बजे पोरबंदर में माधवपुर घेड मेले का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर गुजरात राज्य के पर्यटन मंत्री श्री मुळुभाई बेरा, खेल-कूद तथा युवा सेवा मंत्री श्री हर्षभाई संघवी तथा अन्य महानुभाव उपस्थित रहेंगे।

माधवपुर घेड मेला 2025 का भव्य उत्सव

Advertisement

पाँच दिवसीय मेले के दौरान गुजरात तथा पूर्वोत्तर राज्यों द्वारा सांस्कृतिक गतिविधियाँ की जाएंगी। गुजरात में पूर्वोत्तर राज्यों के कलाकारों के सबसे बड़े समूह द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। इस वर्ष पर्यटन विभाग द्वारा माधवपुर घेड में भव्य ‘एरिना’ यानी स्टेडियम पद्धति का आयोजन किया गया है, जिसमें गुजरात व पूर्वोत्तर राज्यों के 1600 कलाकारों द्वारा भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी। यह अब तक दो अलग-अलग संस्कृतियों के कलाकारों द्वारा संयुक्त रूप से परफॉर्म होने वाली सबसे बड़ी सांस्कृतिक प्रस्तुति बनने जा रही है।

एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना का उत्सव

माधवपुर घेड मेला प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के एक भारत-श्रेष्ठ भारत विजन को साकार करता है, जिसका उद्देश्य भारत के सभी राज्यों व केन्द्रशासित प्रदेशों के बीच प्रगाढ़ एवं सुव्यवस्थित जुड़ाव द्वारा राष्ट्रीय एकता की भावना को प्रोत्साहन देना है। एक भारत-श्रेष्ठ भारत की जो कल्पना है, उसका अंतिम उद्देश्य राष्ट्रीय एकता को मजबूत करना है।

माधवपुर के अतिरिक्त; अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा व सोमनाथ भी होंगे भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम

इस वर्ष माधवपुर घेड मेला उत्सव समग्र गुजरात में मनाया जाएगा। पोरबंदर के अतिरिक्त; अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, सोमनाथ में भी इस मेला उत्सव के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रम 1 अप्रैल, 2025 से शुरू हो जाएंगे। 1 अप्रैल को सूरत में इनडोर स्टेडियम, 2 अप्रैल को वडोदरा में अकोटा स्टोडियम में 3, अप्रैल को अहमदाबाद के ट्रांसस्टेडिया में और 5 अप्रैल को सोमनाथ मंदिर में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।

पूर्वोत्तर राज्यों की हस्तकला व व्यंजनों के स्टॉल्स

इस वर्ष माधवपुर घेड मेला उत्सव में विभिन्न खेल गतिविधियों का भी आयोजन किया गया है। माधवपुर बीच पर बीच वॉलीबॉल, बीच फुटबॉल, 100 मीटर बीच रन, कोकोनट थ्रो, बीच हैंडबॉल जैसी बीच खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया है। मेले में गुजरात के साथ-साथ पूर्वोत्तर राज्यों की हस्तकला तथा व्यंजनों के स्टॉल्स भी लगाए जाने वाले हैं।

रुक्मिणीजी तथा श्री कृष्ण का विवाह

इस वर्ष 6 अप्रैल को मंडपारोपण होगा। इसके बाद 6, 7 व 8 अप्रैल के दौरान माधवरायजी मंदिर से ब्रह्मकुंड तक फुलेका (विवाह) यात्रा निकाली जाएगी। 9 अप्रैल को विवाह की विधियाँ सम्पन्न कराई जाएंगी। 10 अप्रैल को बारात कन्या को लेकर रुक्मिणी मंदिर से निकलेगी और शाम 4 बजे माधवरायजी मंदिर पहुँचेगी। इस दिन द्वारका में रुक्मिणीजी तथा भगवान श्री कृष्ण का भव्य स्वागत किया जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Gujarat, Gujarat Government, Chief Minister Bhupendra Patel, Madhavpur Mela, Ghed Mela
OUTLOOK 01 April, 2025
Advertisement