Advertisement
20 July 2023

मध्य प्रदेश: पटवारी भर्ती परीक्षा की जांच करेंगे हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज, 31 अगस्त को सौपेंगे रिपोर्ट

मध्य प्रदेश में पिछले दिनों हुए पटवारी भर्ती परीक्षा घोटाले को लेकर प्रदेश में जमकर हंगामा मचा हुआ है। कर्मचारी चयन मंडल के माध्यम से आयोजित ग्रुप-2, सब ग्रुप-4 और पटवारी भर्ती परीक्षा की जांच हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश राजेंद्र कुमार वर्मा करेंगे। वह अपनी अनुशंसाएं 31 अगस्त तक राज्य शासन को देंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को जानकारी दी कि कर्मचारी चयन मंडल के माध्यम से आयोजित ग्रुप-2 , सब ग्रुप-4 और पटवारी भर्ती परीक्षा की जांच के लिए उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधिपति राजेन्द्र कुमार वर्मा को नियुक्त किया गया है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि जांच में उक्त परीक्षा से संबंधित शिकायतों एवं जांच के दौरान उद्भूत अन्य प्रासंगिक बिंदुओं पर भी जांच की जायेगी। जांच के निष्कर्षों के आधार पर यथोचित अनुशंसायें 31 अगस्त 2023 तक राज्य शासन को प्रस्तुत होंगी।

Advertisement

बता दें पटवारी परीक्षा की धांधली को लेकर इंदौर, भोपाल समेत अन्य जिलों में अभ्यार्थी जांच कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Madhya Pradesh, Retired High Court judge, Rajendra Kumar Verma, investigate, Patwari recruitment exam, submit report, August 31
OUTLOOK 20 July, 2023
Advertisement