Advertisement
14 February 2025

गांधीनगर में गिफ्ट सिटी रोड पर अनुमानित 150 करोड़ रुपए की लागत से 22 एकड़ क्षेत्र में स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप (SOUL) के कैम्पस का निर्माण होगा

मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने कैम्पस निर्माण कार्य का शिलान्यास किया

24 महीनों में अत्याधुनिक कॉम्प्लेक्स तैयार होगा

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी राजनीतिक, सामाजिक एवं लोक नीति में नेतृत्व के लिए समर्पित संस्थान ‘स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप’ (SOUL) का 21 फरवरी को नई दिल्ली में औपचारिक शुभारंभ कराएंगे

Advertisement

स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण विकास तथा स्वच्छता सहित सार्वजनिक क्षेत्रों में योगदान देने को उत्सुक युवाओं के लिए SOUL में प्रशिक्षण पाठ्यक्रम उपलब्ध होंगे

एक सप्ताह के अल्पकालिक पाठ्यक्रम से लेकर 9 से 12 महीनों के दीर्घकालिक पाठ्यक्रम ऑफर करेगा SOUL

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ग्लोबल लीडर बन रहे भारत की प्रगति तथा विकास में शासन, सामाजिक कल्याण एवं नीति निर्धारण के क्षेत्रों में मूल्यनिष्ठ एवं कार्यदक्ष उत्कृष्ट नेतृत्व विकसित करने की संकल्पना की है।

प्रधानमंत्री की इस संकल्पना को साकार करने के लिए युवा एवं उत्साही नेतृत्व से युक्त मानव संसाधन तैयार करने का नूतन दृष्टिकोण स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप (SOUL) द्वारा अपनाया गया है।

मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र पटेल ने SOUL के इस दृष्टिकोण को वास्तविक स्वरूप देने वाले अत्याधुनिक कैम्पस का भूमिपूजन SOUL के निदेशक मंडल के चेयरमैन श्री सुधीर मेहता, SOUL के बोर्ड मेम्बर्स, भारत सरकार के पूर्व वित्त सचिव तथा SOUL की एग्जीक्यूटिव कमिटी के चेयरमैन डॉ. हसमुख अढिया और आमंत्रितों व वरिष्ठ सचिवों की उपस्थिति में किया था।

SOUL के इस कैम्पस का गांधीनगर में गिफ्ट सिटी रोड पर गुजरात बायोटेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी के समीप 22 एकड़ क्षेत्र में अनुमानित 150 करोड़ रुपए की लागत से आगामी दो वर्षों में निर्माण होने वाला है।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किसी भी प्रकार की राजनीतिक पृष्ठभूमि न रखने वाले 1 लाख युवाओं को राजनीति में जोड़ने का आह्वान किया है।

इस संदर्भ में; राजनीति में प्रवेश करने के इच्छुक महत्वाकांक्षी युवाओं को प्रशिक्षण देने तथा भारत में शासन की परंपरागत चुनौतियों का सामना कर नए अवसरों का सृजन करने के लिए उन्हें सशक्त बनाने के उद्देश्य से गठित यह संस्थान SOUL राजनीतिक, सामाजिक एवं लोक नीति; इन तीनों क्षेत्रों में नेतृत्व के प्रति समर्पित है।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आगामी 21 फरवरी को नई दिल्ली में SOUL का औपचारिक शुभारंभ कराएंगे। प्रारंभिक चरण में SOUL द्वारा लोक सेवा व्यवसायियों के लिए अनुरूप कार्यक्रम ऑफर किए जाएंगे।

गांधीनगर में SOUL के कैम्पस का निर्माण पूर्ण होने के बाद मार्च-2027 से यहाँ औपचारिक कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे। इनमें 1 से 3 महीनों के मध्यम अवधि के तथा 9 से 12 महीनों के लंबी अवधि के पाठ्यक्रम कार्यरत होंगे। कैम्पस पूरी तरह तैयार होने तक एक सप्ताह के अल्पकालिक कार्यक्रमों एवं सेमिनारों का आयोजन किया जाएगा।

लोगों के हित को वरीयता देते हुए सक्षम नेतृत्व के विकास के अवसरों के साथ सार्वजनिक क्षेत्र, स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण विकास एवं स्वच्छता जैसे क्षेत्रों में योगदान देने का लक्ष्य रखने वाले उम्मीदवारों तथा युवाओं को लीडरशिप प्रशिक्षण के लिए SOUL उचित प्लेटफॉर्म प्रदान करेगा।

इस उद्देश्य से SOUL में प्रवेश के लिए लोक सेवा के प्रति सुदृढ़ प्रतिबद्धता रखने वाले व्यक्तियों का लेटर ऑफ इंटेंट तथा पैनल इंटरव्यू द्वारा योग्यता के आधार पर चयन किया जाएगा। उद्योग, सरकार एवं वैश्विक नेता सहित विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ SOUL में फैकल्टी के रूप में सेवाएँ देंगे।

इतना ही नहीं; सहभागियों की प्रतिबद्धता को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से युवा उम्मीदवारों से टोकन फीस ली जाएगी। निर्वाचित प्रतिनिधियों तथा लोक सेवा अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण निःशुल्क रखा जाएगा।

SOUL निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के समूहों द्वारा स्थापित किया गया एक स्वायत्त एवं निष्पक्ष संस्थान है और सरकारी भी एजेंसी या यूनिवर्सिटी के साथ सम्बद्ध नहीं है। लीडरशिप डेवलपमेंट तथा वैल्यूएडिशन पर फोकस करने वाले नॉन-डिग्री कार्यक्रम SOUL में संचालित होने वाले हैं।

SOUL एक ऐसा उत्कृष्ट संस्थान है, जिसमें तैयार हुए विद्यार्थियों द्वारा पब्लिक तथा गवर्नमेंट लीडर्स को नए शोध-अनुसंधानों एवं विभिन्न विषयों का विशेष मार्गदर्शन मिलेगा। इसके परिणामस्वरूप लीडर्स अधिक प्रभावशाली ढंग से समाजोपयोगी बन सकेंगे।

यहाँ उल्लेख करना जरूरी है कि अब तक SOUL द्वारा विभिन्न प्रकार के प्री-लॉन्च कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया है। इनमें NEP के प्रभावी क्रियान्वयन को सरल बनाने के लिए शिक्षा मंत्रालय के सहयोग से दो दिवसीय लीडरशिप वर्कशॉप तथा मुख्यमंत्री कार्यालय के स्टाफ के लिए एक दिवसीय चिंतन शिविर शामिल हैं।

इतना ही नहीं; SOUL द्वारा सभी निर्वाचित विधायकों को राज्य के बजट की विस्तृत एवं गहन समझ देने के लिए भी वर्कशॉप का आयोजन किया जा चुका है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Gujarat, Gujarat Government, Chief Minister Bhupendra Patel, School of Ultimate Leadership (SOUL), Gandhinagar
OUTLOOK 14 February, 2025
Advertisement