Advertisement
06 January 2025

मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल की प्रेरक उपस्थिति में भारतीय मानक ब्यूरो का 78वां स्थापना दिवस मनाया गया

मुख्यमंत्री ने क्वालिटी कॉन्क्लेव में ‘स्टैंडर्ड कार्निवल’ के विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘जीरो डिफेक्ट, जीरो इफेक्ट’ ध्येय के साथ ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर दी वर्ल्ड’ की ‘ब्रांड इंडिया’ इमेज खड़ी करने के आह्वान को गुणवत्तापूर्ण उत्पादों और सेवाओं से साकार किया जा सकता है: मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल

मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल :-

  • प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में गुजरात में सरकार द्वारा नागरिकों को मिलने वाली सेवा-सुविधाओं में भी गुणवत्ता-मानक स्थापित करने की कार्य संस्कृति विकसित हुई
  • मुख्यमंत्री कार्यालय को क्वालिटी पब्लिक सर्विस डिलीवरी के लिए आईएसओ 9001-2015 सर्टिफिकेशन मिला
  • खरीद नीति 2024 में बीआईएस उत्पादों को खरीदी में प्राथमिकता देने की राज्य सरकार की मंशा
Advertisement

मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘जीरो डिफेक्ट, जीरो इफेक्ट’ लक्ष्य के साथ ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ की ‘ब्रांड इंडिया’ इमेज खड़ी करने के आह्वान को गुणवत्तापूर्ण उत्पादों और सेवाओं के साथ साकार किया जा सकता है।

यह बात उन्होंने सोमवार को गांधीनगर में भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के 78वें स्थापना दिवस पर आयोजित क्वालिटी कॉन्क्लेव का उद्घाटन करते हुए कही। यह कॉन्क्लेव बीआईएस के अहमदाबाद कार्यालय की ओर से गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (जीसीसीआई) के सहयोग से आयोजित किया गया था।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्कूली बच्चों में गुणवत्ता और मानक को प्रोत्साहित करने वाली गुजराती कॉमिक बुक का विमोचन और ‘स्टैंडर्ड कार्निवल’ की क्विज प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित भी किया।

मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। इसके लिए हमारे उत्पादों और सेवाओं को दुनिया के बाजार में प्रतिस्पर्धा के लिए सक्षम बनाने में भारतीय मानक ब्यूरो महत्वपूर्ण योगदान देता है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में देश में क्वालिटी और सस्टेनेबिलिटी को दिए गए महत्व के परिणामस्वरूप आज भारतीय उत्पादों की गुणवत्ता और स्टैंडर्ड की इमेज में 360 डिग्री का बदलाव आया है।

मुख्यमंत्री ने इस संदर्भ में कहा कि प्रधानमंत्री ने दुनिया के समक्ष यह उदाहरण पेश किया है कि कैसे एक व्यक्ति के माध्यम से देश, देश के उत्पादों और सेवाओं की गुणवत्ता में कितना बड़ा गुणात्मक बदलाव आ सकता है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में 2016 में लागू किए गए नए बीआईएस अधिनियमों के चलते ईज ऑफ डूइंग बिजनेस यानी कारोबर सुगमता को गति मिली है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज लोगों की मांग और अपेक्षाएं, दोनों बढ़ गई हैं और गुजरात ने क्वालिटी प्रोडक्ट के साथ-साथ पब्लिक डिलीवरी सिस्टम को भी गुणवत्तापूर्ण और तेज बनाया है।

गुजरात ने प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में एक ऐसी कार्य संस्कृति विकसित की है जिसमें लोगों को सरकार की ओर से मिलने वाली विभिन्न सेवाओं और सुविधाओं में भी गुणवत्ता और मानक को बरकरार रखा गया है।

मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में श्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में 2009 में गुजरात सीएम कार्यालय ने आईएसओ 9001 क्वालिटी सर्टिफिकेशन प्राप्त करने का गौरव हासिल किया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए 2024 से 2026 की अवधि के लिए क्वालिटी पब्लिक डिलीवरी सिस्टम के लिए आईएसओ 9001-2015 सर्टिफिकेशन प्राप्त किया है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गुणवत्ता और मानक को महत्व देते हुए प्रोक्योरमेंट पॉलिसी (खरीद नीति) 2024 के अंतर्गत भी बीआईएस सर्टिफिकेशन वाले उत्पादों-वस्तुओं की खरीद को प्राथमिकता दी जाती है।

भारतीय मानक ब्यूरो, अहमदाबाद के निदेशक श्री सुमीत सेंगर ने स्वागत भाषण में इस कॉन्क्लेव के आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने बीआईएस और गुजरात सरकार द्वारा राज्य में क्वालिटी और स्टैंडर्ड के लिए साथ मिलकर की गई विभिन्न पहलों के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि बीआईएस द्वारा देश भर में 10 हजार स्टैंडर्ड क्लब्स स्थापित किए गए हैं, जिनमें से 1200 क्लब्स गुजरात में संचालित हैं। ऐसे क्लब का उद्देश्य विद्यार्थियों के बीच मानक और गुणवत्ता के विषय में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना है।

श्री सेंगर ने बताया कि देश में जारी किए जाने वाले बीआईएस लाइसेंस में से 12 फीसदी अकेले गुजरात में जारी किए जाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि 2047 तक विकसित भारत के निर्माण के संकल्प में भारतीय मानक ब्यूरो सभी हितधारकों के साथ मिलकर अपनी भूमिका का निर्वहन करने को प्रतिबद्ध है।

गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री संदीप इंजीनियर ने इस समारोह में सहभागी होने के लिए जीसीसीआई को मिले अवसर के लिए आभार व्यक्त करते हुए अपने विचार व्यक्त किए।

कॉन्क्लेव में गुजरात के उद्योग-व्यापार जगत के कई अग्रणी, उद्योगकार और भारतीय मानक ब्यूरो के अधिकारी उपस्थित रहे।

  

अस्वीकरण: यह एक प्रायोजित लेख है। जानकारी की सटीकता, विश्वसनीयता, समयबद्धता और प्रामाणिकता सुनिश्चित करने के लिए सभी संभव उपाय किए गए हैं; हालाँकि OutlookHindi.com इसके लिए कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेता है। लेख में दी गई किसी भी जानकारी का उपयोग पूरी तरह से दर्शकों के विवेक पर है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Gujarat, Gujarat Government, Chief Minister Bhupendra Patel, Foundation Day, Bureau of Indian Standards (BIS)
OUTLOOK 06 January, 2025
Advertisement