Advertisement
20 June 2024

केंद्र सरकार के खरीफ फसलों के लिए एमएसपी में वृद्धि के फैसले से प्रदेश के किसान होंगे लाभान्वित: डॉ. मोहन यादव

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा बुधवार को खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि पर प्रसन्नता जताई। 

मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने किसानों के हित में लिए गए निर्णय पर प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया है। 

मोहन यादव ने एक्स पर लिखा, "आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता में आयोजित केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वर्ष 2024-25 के लिये खरीफ की 14 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि को मंजूरी प्रदान की है। धान का नया एमएसपी 2,300 रुपए किया गया है जो पिछली एमएसपी से 117 रुपए अधिक है। कपास का नया एमएसपी 7,121 और एक दूसरी किस्म के लिए 7,521 रुपए पर मंजूरी दी है, जो पिछली एमएसपी से 501 रुपए ज्यादा है।"

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, "इसी तरह ज्वार, बाजरा, रागी, मक्का, तुअर, मूंग, उड़द, मूंगफली, सूरजमुखी, सोयाबीन, तिल, रामतिल, कपास की एमएसपी में भी वृद्धि का निर्णय लिया गया है। प्रधानमंत्री जी द्वारा अन्नदाताओं के हित में लिये गये इस कल्याणकारी निर्णय से निःसंदेह ही किसानों की आय में वृद्धि होगी। मैं मध्यप्रदेश के समस्त किसानों की ओर से प्रधानमंत्री जी का हृदय से अभिनंदन करता हूं।"

दरअसल, केंद्र सरकार ने खरीफ फसलों का लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) वृद्धि का निर्णय लिया है। सबसे अधिक वृद्धि तिलहन और दालों के लिए की गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Dr mohan yadav, madhya pradesh, cm, central government, modi sarkar, msp, farmers
OUTLOOK 20 June, 2024
Advertisement