11 June 2024
गुजरात विधानसभा उप चुनाव-2024 में जीत कर आए पांच नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
विधानसभा अध्यक्ष श्री शंकरभाई चौधरी ने मंगलवार को विधानसभा में गुजरात विधानसभा उप चुनाव-2024 में जीत कर आए पांच नवनिर्वाचित विधायकों को विधायक पद की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल सहित राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों ने नवनिर्वाचित विधायकों को बधाई दी।
विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में 26-विजापुर विधानसभा बैठक से चुने गए विधायक डॉ. सी.जे. चावड़ा, 83-पोरबंदर विधानसभा बैठक से चुने गए विधायक श्री अर्जुनभाई मोढवाडिया, 85-माणावदर विधानसभा बैठक से चुने गए विधायक श्री अरविंदभाई लाडाणी, 108-खंभात विधानसभा बैठक से चुने गए विधायक श्री चिरागकुमार पटेल और 136-वाघोडिया विधानसभा बैठक से चुने गए श्री धर्मेंद्र सिंह वाघेला ने विधायक पद की शपथ ली।