Advertisement
16 May 2024

चार धाम यात्रा पर गए मध्यप्रदेश के तीन श्रद्धालुओं को आया हार्ट अटैक, सीएम मोहन यादव ने किया 4-4 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान

चार धाम यात्रा के लिए उत्तराखंड गए मध्य प्रदेश के तीन तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। तीनों की मौत हार्ट अटैक से हुई है। तीर्थयात्रियों की मौत पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्माओं की शांति एवं परिजनों को यह गहन दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। इसके अलावा उन्होंने हेल्प लाइन नंबर की जानकारी भी दी है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा भी की है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘चार धाम यात्रा पर गए मध्य प्रदेश के तीन श्रद्धालुओं का हार्ट अटैक के कारण असामयिक निधन का समाचार अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं की शांति एवं परिजनों को यह गहन दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। मृतकों के परिवारजनों को मध्यप्रदेश शासन की ओर से 4-4 लाख रुपये की अंतरिम सहायता राशि प्रदान की जाएगी। यात्रा में गए प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए हेल्प लाइन नं. 011-26772005 , 0755-2708055 एवं 0755-2708059 जारी किया गया है। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सहायता के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।’

बता दें कि चार धाम की यात्रा का देशभर के लोग पूरे साल इंतजार करते हैं। इस बार यह यात्रा 10 मई से शुरू हुई है। इस यात्रा में अभी तक अलग-अलग वजहों से 10 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। हाल ही में यमुनोत्री धाम में 9 और गंगोत्री धाम में 1 श्रद्धालु की मौत हो गई। वहीं, इससे कुछ दिन पहले बदरीनाथ धाम पर एक शख्स की हार्ट अटैक के चलते मौत हो गई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Three devotees, Madhya Pradesh, Char Dham Yatra, suffered heart attack, CM Mohan Yadav, announced, compensation of Rs 4 lakh each
OUTLOOK 16 May, 2024
Advertisement