Advertisement
07 January 2024

प्रथम दृष्टि: आभासी दुनिया का छलावा

संस्कृत का लोकप्रिय लघु सूत्र है, ‘अति सर्वत्र वर्जयेत’, जिसे अंग्रेजी लोकोक्ति, ‘एक्सेस ऑफ एवरीथिंग इज बैड’ के रूप में जाना जाता है। दोनों का अर्थ तकरीबन एक ही है- किसी भी बात की अति से परहेज करना चाहिए अन्यथा नतीजा बुरा होता है। नई सहस्राब्दि की शुरुआत में जब एक करिश्माई स्मार्टफोन हमारे हाथों में आया तो लगा मानो पूरी कायनात सिमटकर हमारी मुट्ठी में आ गई है। धीरे-धीरे इसका जादू कुछ ऐसा चला कि यह हर आम और खास आदमी की जिंदगी का अभिन्न हिस्सा बन गया। हर छोटी-बड़ी जरूरतों के लिए हम इस पर आश्रित हो गए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Editorial, Prathamdrishti, Giridhar Jha
OUTLOOK 07 January, 2024
Advertisement