26 September 2021
अमेरिका में बड़ा रेल हादसा: सिएटल-शिकागो के बीच चलने वाली ट्रेन पटरी से उतरी, 147 यात्रियों में से तीन की मौत, दर्जनों घायल
मध्य मोंटाना में शनिवार को सिएटल और शिकागो के बीच चलने वाली एमट्रैक ट्रेन के पटरी से उतरने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
हावरे और शेल्बी के बीच पटरी से उतरी ट्रेन मोंटाना में रुकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस वक्त ट्रेन में 147 यात्री सवार थे।
हादसे के बाद ट्रेन में फंसे लोगों को बचा लिया गया है। हालांकि, घायलों की संख्या का अभी तक सही आंकड़ा नहीं पता चला है। घटना स्थल पर अभी भी रेस्क्यू का काम चल रहा है।
Advertisement
यात्रियों की रिपोर्ट और तस्वीरों में पटरियों से टकराई हुई कारें दिखाई दे रही हैं। घटना कनाड़ा से बॉर्डर से करीब 48 किलोमीटर दूर हेलेना में हुई है।