Advertisement
28 April 2025

मध्य प्रदेश में हादसा, धार जिले में कार के खड़े ट्रक से टकराने से 4 लोगों की मौत

नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) रवींद्र वास्केल ने जानकारी देते हुए बताया कि कार तेज रफ्तार में थी और ट्रक को समय रहते नहीं देख पाई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें फंसे चारों लोगों की मौके पर ही जान चली गई।

पुलिस के अनुसार, ट्रक राजमार्ग के किनारे खड़ा था। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शवों को कार से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। दुर्घटना के कारणों की गहन जांच की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि हादसा चालक की लापरवाही से हुआ या राजमार्ग पर ट्रक के खड़े रहने के कारण।

यह घटना एक बार फिर से हाईवे पर खड़े वाहनों की सुरक्षा मानकों और सतर्कता को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Madhya Pradesh accident, dhar collision accident, 4 people dead
OUTLOOK 28 April, 2025
Advertisement