Advertisement
25 May 2016

भारत ने अफ्रीकियों की रक्षा का आश्वासन दिया

गूगल

अफ्रीकी हेड्स ऑफ मिशंस (एचओएमएस) द्वारा कार्यक्रम स्‍थगित किए जाने की मांग के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और उनके कनिष्ठ मंत्री वी.के. सिंह ने मामले को संभालने का प्रयास किया।

स्वराज ने जहां आश्वासन दिया कि भारत अफ्रीकी नागरिकों की सुरक्षा के प्रति कटिबद्ध है, वहीं सिंह ने अफ्रीकी हेड्स ऑफ मिशंस के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। उन्होंने चिंता जताते हुए पिछले हफ्ते यहां अफ्रीकी युवक की हत्या की निंदा की। भारतीय अधिकारियों के मुताबिक सिंह ने अफ्रीकी एचओएम को (अफ्रीकी दिवस समारोह) परंपरा जारी रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत मामले में उनके साथ होगा जिसपर अफ्रीका प्रतिनिधियों ने कहा कि इस पर आंतरिक रूप से विचार-विमर्श के बाद फैसला लेंगे।

सूत्रों ने कहा कि हालिया हमले के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए अफ्रीकी पक्ष भारत की तरफ से की जा रही कोशिशों पर संतुष्ट हो जाएगा और उम्मीद है कि वे समारोह में कल शिरकत करेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भारत, अफ्रीका, कांगो, नागरिक, हत्या, अफ्रीका दिवस, सुषमा स्वराज, वी.के. सिंह, आईसीसीआर
OUTLOOK 25 May, 2016
Advertisement