25 January 2017
सोमालिया में आतंकी हमला, 15 लोगों की मौत
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दयाह होटल के प्रवेश द्वार पर बम विस्फोट करने के बाद हमलावर होटल के अंदर घुर गए और अंधाधुंध गोलीबारी करने लगे। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन अल-शाबाद ने ली है।
पुलिस अधिकारी कर्नल आबदीकादिर हुसैन ने बताया कि सुरक्षा बलों ने होटल को घेरकर आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। होटल में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है।
साथ ही, एक अन्य पुलिस अधिकारी मेजर मुहम्मद अहमद ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा है कि हमले में आम लोगों व सुरक्षाकर्मियों सहित 15 लोग मारे गए हैं और 12 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को नजदीक के मदीना अस्पताल में पहुंचाया जा रहा है। अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार कुछ घायलों की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है, जिसके कारण मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी होने की आशंका है।