अमेरिका भारत से प्यार करता है: डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका अपना 244वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और वहां के नागरिकों को बधाई दी है। इसके जवाब में ट्रंप ने भी टि्वटर पर प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताते हुए उन्हें शुक्रिया लिखा।
पीएम मोदी के बधाई संदेश पर रिप्लाई करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने लिखा, 'शुक्रिया मेरे दोस्त। अमेरिका भारत से प्यार करता है!'
इससे पहले पीएम मोदी ने अमेरिका को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए लिखा, 'मैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिका के लोगों को अमेरिका के 244वें स्वतंत्रता दिवस पर बधाई देता हूं। विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में हम आजादी और मानव उद्यम को महत्व देते हैं और इन्हीं मूल्यों को लेकर इसे सेलिब्रेट करते हैं।'
बता दें कि भारत और चीन के बीच जारी तनाव के दौरान अमेरिका भारत के पक्ष में खुलकर सामने आ गया है। अमेरिका ने गुरुवार को चीन को खरी-खोटी सुनाई। अमेरिका ने कहा है कि चीन भारत के विरुद्ध लगातार आक्रामक है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव केली मैक्नेनी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हवाले से कहा कि 'क्षेत्र में भारत समेंत दूसरे देशों के प्रति चीन का आक्रामक रवैया उसकी कम्युनिस्ट पार्टी वाली सत्ता का असली चेहरा है।' प्रेस सचिव ने कहा कि पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद और तनाव के बीच अमेरिका स्थिति पर करीबी निगाह रख रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका चाहता है कि इसका कोई शांतिपूर्ण हल निकले।