Advertisement
17 October 2018

अमेरिका के चार प्रांतों में ‘माइकल’ तूफान का कहर, करीब 30 लोगों की मौत

File Photo

अमेरिका में पिछले हफ्ते आए भयंकर तूफान हैरिकेन माइकल के चलते कम से कम 30 लोगों की मौत की खबर है। हैरिकेन माइकल को अमेरिका के अब तक के सबसे भीषण तूफानों में से एक माना जा रहा है। इस भयंकर तूफान का असर दक्षिण पूर्व अमेरिका के 4 राज्‍यों पर सबसे ज्‍यादा पड़ा है। मंगलवार को नए स्थानीय अनुमान में यह जानकारी दी गई।

फ्लोरिडा राज्‍य के बे काउंटी के मेयर टॉमी फोर्ड ने बताया कि अब तक 12 शवों को बाहर निकाला जा चुका है। इसके चलते राज्‍य में मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 20 हो गई है। हैरिकेन माइकल को कैटेगरी 4 का तूफान मापा गया था।

यह तूफान फ्लोरिडा में स्थित मैक्‍सिको की खाड़ी में उठा था। इस तूफान में 155 मील प्रति घंटे यानि 250 किमी की रफ्तार से आई तेज तूफानी हवाओं ने सब कुछ झकझोर कर रख दिया।

Advertisement

इस तूफान की वजह से जॉर्जिया में 1, उत्‍तरी कैरोलिना में 3 और वर्जीनिया में 6 लोगों की मौत होने की खबर है। प्रशासन का कहना है कि तबाही बड़े स्‍तर पर हुई है। यहां अभी बचाव और राहत का काम जारी है, ऐसे में आने वाले समय में मौत का आंकड़ा कुछ और भी बढ़ सकता है।

मंगलवार तक करीब 1.37 लाख घर और दुकानों में बिजली नहीं पहुंच की है। लोगों की मदद के लिए खाने और पीने के वितरण केंद्र स्‍थापित किए गए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 17 October, 2018
Advertisement