Advertisement
23 January 2016

कनाडा के स्कूल में गोलीबारी, चार लोगों की मौत

गूगल

स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे टुडो ने एक संवाददाता सम्मेलन बुलाकर सस्केचेवान प्रांत के दूरस्थ उत्तरी ला लोचे में मरने वालों की संख्या की जानकारी दी। टुडो ने बताया कि पांच लोगों की मौत हो गई है और दो अन्य लोगों की हालत गंभीर है लेकिन राॅयल कनाडाई माउंटेड पुलिस की प्रवक्ता ने बाद में मृतक संख्या में सुधार करते हुए बताया कि चार लोगों की मौत हो चुकी है। आरसीएमपी अधीक्षक माॅरीन लेवी ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस को किसी ने फोन पर जानकारी दी एक व्यक्ति समुदाय में एक हथियार को ठिकाने लगा रहा है जिसके बाद संदिग्ध हमलावर को हिरासत में ले लिया गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस निकटवर्ती आवासीय इलाके के एक अन्य स्थल की जांच कर रही है लेकिन उन्होंने और कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई। अधिकारियों ने हमलावर और पीडि़तों की आयु एवं पहचान का खुलासा नहीं किया है। टुडो ने कहा, हम इस भयानक त्रासदीपूर्ण दिन में ला लोचे समुदाय और सस्केचेवान के सभी लोगों के साथ खड़े हैं और उनके दु:ख में शामिल हैं। ला लोचे के छात्रों ने बताया कि उन्होंने स्थानीय समयानुसार अपरान्ह करीब एक बजे छह या सात गोलियां चलने की आवाज सुनी।

कई प्रत्यक्षदर्शियों ने एक लड़के को इमारत के भीतर गोलीबारी करते देखने की बात बताई। यह या तो स्कूल का मौजूदा छात्र या फिर पहले यहां से पढ़ाई कर चुका था। स्कूल में दसवीं कक्षा के छात्र नोएल देस्जारलियास ने सीबीसी से कहा, मैं स्कूल से बाहर भागा। लोग चीख पुकार कर रहे थे। मेरे बाहर आने से पहले करीब छह से सात गोलियां चलीं। मुझे लगता है कि जितनी देर में मैं बाहर आया, तो इस दौरान और भी गोलियां चलाई गईं।

Advertisement

कस्बे के अस्पताल की ओर से एएफपी को बताया कि वे गोलियां लगने से घायल हुए पीडि़तों का उपचार कर रहे हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हाई स्कूल और एक निकटवर्ती प्राथमिक स्कूल की घेरेबंदी कर ली।कार्यवाहक मेयर केविन जेनवियर ने कहा, यह त्रासदीपूर्ण है और हर कोई इधर उधर भाग रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी समझ से गोलीबारी उस समय हुई जब एक व्यक्ति भीतर आया और उसने इमारत में गोलीबारी शुरू कर दी। ला लोचे सास्काटून के 600 किलोमीटर उत्तर में स्थित है और इस दूरस्थ कस्बे में करीब 3000 लोग रहते हैं। यह इलाका अलग थलग पड़ता है और अधिकारियों को वहां पुलिस बल भेजना पड़ा और कुछ पीडि़तों को अस्पताल पहुंचाने के लिए चिकित्सकीय सुविधाओं से युक्त एक हेलीकाॅप्टर भेजना पड़ा। कनाडा में इससे पहले छह दिसंबर 1989 को मांटियल के पाॅलीटेक्निक स्कूल में 25 साल पहले एक व्यक्ति ने गोलीबारी की थी। उस दौरान 14 लोग मारे गए थे जिनमें 10 छात्राएं थीं। कनाडा में गोलीबारी की घटनाएं अमेरिका की तरह आम नहीं हैं और यहां हथियारों पर अधिक नियंत्रण है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कनाडा, गोलीबारी, स्कूल, जस्टिन टुडो
OUTLOOK 23 January, 2016
Advertisement