Advertisement
07 January 2021

अमेरिका कैपिटल बिल्डिंग में ट्रंप समर्थकों द्वारा किए गए उपद्रव की तस्वीरें...

एपी

गुरुवार को जब दुनिया की आंखे खुली तो अमेरिका से सत्ता हथियाने को लेकर अजीबोगरीब खबरे आई। ट्रंप के हथियारबंद समर्थक यूएस कैपिटल बिल्डिंग में घुस गए। इस झड़प में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। इस बिल्डिंग में अमेरिकी कांग्रेस के लोग बैठते हैं। इसमें एक महिला की मौत भी हो गई है। समर्थकों को रोकने और सांसदों को बचाने के लिए सुरक्षाकर्मयिों को बंदूकें निकालनी पड़ी। हिंसा को देखते हुए वाशिंगटन में 15 दिन की पब्लिक इमरजेंसी की घोषणा की गई है। घटना को लेकर जो बाइडेन, उपराष्ट्रपति माइक पेंस और कई अमेरिकी नेताओं ने ट्रंप की तीखी आलोचना की है। अब ट्रंप ने सत्ता जो बाइडेन के हवाले करने का ऐलान कर दिया है। आइए, तस्वीरों के जरिए समझते है हमले की कहानी...

 (वाशिंगटन में कैपिटल के अंदर सीनेट चैंबर के बाहर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थकों और पुलिस अधिकारियों में होती बहस/ फोटो- एपी)

Advertisement

 

(ट्रंप समर्थकों की हिंसक भीड़ और झड़प के दौरान अमेरिकी कैपिटल बिल्डिंग/ फोटो- रॉयटर्स)

 

(बिल्डिंग के भीतर सुरक्षा अधिकारियों से बातचीत करते हुए प्रदर्शनकारी। मीडिया रिपोर्टर्स के मुताबिक ये तस्वीर तब की है जब माहौल काफ़ी तनावपू्र्ण था।/ फोटो- गेटी ईमेज)

 

(प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेते सुरक्षाबल/ फोटो- गेटी ईमेज)

 

(इस भेष में भी आए थे कुछ प्रदर्शनकारी/ फोटो - गेटी ईमेज)

 

 

 (“मेरे राष्ट्रपति ट्रंप हैं”…लिखे झंडे के साथ एक प्रदर्शनकारी/ फोटो- गेटी ईमेज)

 

(जॉर्ज वॉशिंगटन के रूप में कपड़ा पहनकर और वाशिंगटन में ट्रम्प समर्थन का झंडा लिए प्रदर्शनकारी/ फोटो-एपी)


 (ट्रंप समर्थक प्रदर्शन के दौरान पुलिस बैरिकेटिंग को तोड़ने की कोशिश करते हुए/ फोटो- एपी)

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: America, America Capital, Trump Supporters, अमेरिका डीसी हमला
OUTLOOK 07 January, 2021
Advertisement