Advertisement
21 November 2020

अमेरिका: ट्रंप के बेटे डोनाल्ड जूनियर हुए कोरोना वायरस से संक्रमित

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बड़े पुत्र डोनाल्ड ट्रंप जूनियर इस सप्ताह के शुरुआत में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जिसके बाद से वह क्वारेंटीन में रह रहे हैं।उनके प्रवक्ता ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। 

प्रवक्ता ने एनबीसी न्यूज के हवाले से बताया कि डॉन इस सप्ताह के शुरुआत में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे और उनका नतीजा आने के बाद से वह अपने कैबिन में क्वारेंटीन में रह रहे हैं।

उन्होंने बताया कि वह लक्ष्णरहित हैं और सभी दिशानिर्देशों का पालन कर रहे हैं।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि गत दो अक्टूबर को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: America, Trump, Donald Trump Jr, tests positive, COVID-19, अमेरिका, ट्रंप, डोनाल्ड जूनियर, कोरोना वायरस, संक्रमित
OUTLOOK 21 November, 2020
Advertisement