Advertisement
23 July 2015

बदनाम गुआंतानामो जेल बंद करेगा अमेरिका

गूगल

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 2009 में पद संभालने के बाद क्यूबा में विवादास्पद जेल को बंद करना अपनी प्राथमिकता बताया था लेकिन उनकी इस योजना को कई झटके लगे। अमेरिकी कांग्रेस ने बंदियों को अमेरिकी जेलों में भेजने की राह में अवरोध पैदा किया।

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जोश अर्नेस्ट ने बुधवार को बताया कि असल में, प्रशासन गुआंतानामो बे जेल के लिए मसौदा योजना बनाने और इसे कांग्रेस में पेश किए जाने की प्रक्रिया के अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा, यह ऐसी चीज है जिस पर हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी पिछले कुछ समय से मुख्य रूप से काम कर रहे हैं क्योंकि यह राष्ट्रपति की प्राथमिकता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अमेरिका, ग्वांतनामो जेल, क्यूबा, अमेरिकी कांग्रेस, बराक ओबामा, America, Gwantnamo prison, Cuba, the US Congress, Barack Obama
OUTLOOK 23 July, 2015
Advertisement