23 May 2016
ओबामा ने की पुष्टि, अमेरिकी हमले में मुल्ला मंसूर मारा गया
अोबामा ने एक बयान में कहा, हमने एक संगठन के उस नेता को खत्म कर दिया है जो अमेरिका तथा गठबंधन बलों के खिलाफ हमलों की, अफगान लोगों के खिलाफ युद्ध की लगातार साजिश रचता रहा है और खुद को अलकायदा जैसे चरमपंथी गुटों के साथ रखता है। उसकी मौत से अफगानिस्तान में शांति स्थापित करने में मदद मिलेगी। ओसामा बिन लादेन की तरह ही मंसूर पाकिस्तान के छावनी शहर क्वेटा में छिपा हुआ था, जिसे अमेरिकी ड्रोन ने ढेर कर दिया। खुद अफगान-तालिबान ने इसकी पुष्टि की है। पेंटागन ने एक बयान में कहा, मंसूर और उसका एक अन्य साथी हमारे ड्रोन हमले में उस समय मारे गए, जब वह पाकिस्तान के क्वेटा में वाहन में कहीं जा रहे थे। पेंटागन के मुताबिक, अमेरिकी एजेंसियां कुछ समय से मंसूर पर नजर रख रही थीं। अफगान सरकार ने मंसूर के क्वेटा में मारे जाने की पुष्टि की है।