अमेरिकी राष्ट्रपति ने किससे मांगी माफी और क्यों?
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मेडिकल चैरिटी डाॅक्टर्स विदहाउट बार्डर्स (एमएसएफ) के प्रमुख से उत्तरी अफगान शहर कुंदुज में इसके अस्पतालों पर किए गए अमेरिकी हवाई हमलों को लेकर माफी मांगी है। गौरतलब है कि पिछले दिनों अस्पताल पर हुए अमेरिकी हमलों में महिलाओं और बच्चों सहित 22 लोग मारे गए थे। इस कार्रवाई को लेकर पूरी दुनिया में अमेरिका की आलोचना हो रही थी।
डाॅक्टर्स विदहाउट बार्डर्स नाम की संस्था दुनिया भर के युद्ध प्रभावित क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने में जुटी है। संस्था ने उसके अस्पताल पर अमेरिकी हमले की निंदा करने हुए कहा था कि अमेरिकी अधिकारियों को अस्पताल की लोकेशन के बारे में जानकारी दिए जाने के बावजूद हवाई हमले किए गए। व्हाइट हाउस प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कहा कि ओबामा ने सप्ताहांत में हुए हमले को लेकर एमएसएफ प्रमुख जोआन लीयू को फोन कर उनसे माफी मांगी और शोक प्रकट किया। उन्होंने बताया कि ओबामा ने उन्हें भरोसा दिलाया कि तथ्यों की गहन और वस्तुनिष्ठ जांच होगी।
माफी काफी नहीं: डाॅक्टर्स विदहाउट बार्डर्स
उत्तरी अफगानिस्तान में अस्पताल पर हुए अमेरिकी हमले को लेकर डाॅक्टर्स विदहाउट बार्डर्स का ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की माफी काफी नहीं है। ओबामा के संस्था प्रमुख को फोन कर खेद व्यक्त करने के तुरंत बाद डाॅक्टर्स विदहाउट बार्डर्स ने मामले की अंतरराष्ट्रीय जांच आयोग द्वारा स्वतंत्र जांच पर की मांग पर जोर दिया है।