Advertisement
14 July 2024

'दोस्त पर हमले से...', ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले पर पीएम मोदी ने जताया दुख, बाइडन बोले- अमेरिका में हिंसा की कोई जगह नहीं

ट्विटर/एएनआई

एक चुनावी रैली के दौरान अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप पर गोलीबारी हुई। ट्रंप पेंसिल्वेनिया के बटलर में चुनावी रैली कर रहे थे, तब उन पर ये हमला हुआ है। अब इस घटना पर कई बड़े नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले की रविवार को कड़ी निंदा की और कहा कि राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "मेरे मित्र पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से बेहद चिंतित हूं। घटना की कड़ी निंदा करता हूं। राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा, ’सभी एजेंसियों ने मुझे घटना के बाद जानकारी दी है। मैंने ट्रंप से बात करने की कोशिश की लेकिन वह अभी डॉक्टरों के साथ हैं और सुरक्षित हैं। जिल और मैं उन्हें सुरक्षित निकालने के लिए खुफिया एजेंसियों के आभारी हैं। अमेरिका में इस तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। हमें इसकी निंदा करने के लिए एक राष्ट्र के रूप में एकजुट होना चाहिए। हम इस तरह की घटनाओं को देश में होने की अनुमति नहीं दे सकते और ना ही हम ऐसा होने देंगे।

गोली चलने के बाद अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, मुझे पेंसिल्वेनिया में पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प के कार्यक्रम में हुई गोलीबारी के बारे में जानकारी दी गई है। डौग और मुझे राहत है कि वह गंभीर रूप से घायल नहीं है। हम उनके, उनके परिवार और उन सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं जो इस संवेदनहीन गोलीबारी से घायल और प्रभावित हुए हैं।

जापान के पीएम फुमिओ किशिदा ने भी इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उनका कहना है कि ट्रंप की रैली में गोलीबारी के बाद हमें हिंसा के खिलाफ मजबूती से खड़ा होना चाहिए। विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इस घटना पर कहा, 'रैली में हुई गोलीबारी से स्तब्ध और दुखी हूं। '

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 'Attack on a friend...', PM Narendra Modi, expressed grief, attack on Donald Trump, Joe Biden, no place for violence in America
OUTLOOK 14 July, 2024
Advertisement