Advertisement
16 August 2016

बाबा रामदेव न्‍यूयॉर्क में स्‍वतंत्रता दिवस परेड में हिस्‍सा लेंगे

google

एक मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन :एफआईए: ने 21 अगस्त को न्यूयार्क में होने वाली स्वतंत्रता दिवस परेड में रामदेव को विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है। वह उत्तर अमेरिका की यात्रा के तहत 19 एवं 20 अगस्त को कनाडा के ओंटारियो की यात्रा करेंगे और 23 अगस्त को ह्यूस्टन जाएंगे।

इस दौरान वह वैदिक हॉलिस्टिक लिविंग पर योग प्रशिक्षकों एवं योग करने वालों को संबोधित करेंगे। हर  साल भारत की आजादी का पर्व अमेरिका में मनाया जाता है। जहां हर साल भारत के सेलेब्रेटी भाग लेते हैं।

पिछले साल सिने तारिका शिल्‍पा शेट़टी ने भाग लिया था। इस बार योग गुरु बाबा रामदेव वहां अपनी योग परंपरा का बखान करेंगे। गौर हो कि अपने स्‍वदेशी उत्‍पादों के प्रचार में सक्रिय बाबा रामदेव विदेशी कंपनियों का विरोध आए दिन करते हैं। लेकिन विदेश में समारोह में विशिष्‍ट अतिथि बनने से उनको कोई गुरेज नहीं है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बाबा रामदेव, भारत, अमेरिका, स्‍वतंत्रता दिवस परेड, योग, india, america, yoga, baba ramdev, freedom day, parade
OUTLOOK 16 August, 2016
Advertisement