Advertisement
06 November 2020

अमेरिका चुनावः बाइडेन राष्ट्रपति पद के बेहद करीब, पेंसिल्वेनिया में भी ट्रंप से आगे

AP

अमेरिका में जॉर्जिया, पेंसिल्वेनिया, नेवाडा और ऐरिजोना के चुनावी नतीजों पर पूरी दुनिया की नजर है। इस बीच डेमोक्रैटिक उम्मीदवार जो बाइडेन ने अब पेंसिल्वेनिया में भी भारी लीड ले ली है। बाइडेन 270 के बहुमत के करीब हैं। अब बाइडेन के पास लगभग 6,000 वोट हैं। वहीं, रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप को चारों राज्य जीतने होंगे।

पेंसिल्वेनिया में पहले ट्रंप ने बाइडेन पर 5 लाख से ज्यादा की बढ़त बनाई थी जो बाद में 18 हजार रह गई। अब बाइडेन आगे निकल गए हैं।फिलहाल जॉर्जिया में बाइडेन ने 1,097 वोटों की लीड कायम कर रखी है। अभी भी 15 हजार वोट गिने जाने हैं। अभी भी अटलांटा और सवाना से पोस्टल बैलेट बाकी हैं।

बाइडेन ने पहले कहा था कि अमेरिकी चुनाव के लिए मतगणना सामान्य से अधिक समय ले रही है।"लोकतंत्र कभी-कभी गड़बड़ होता है और थोड़ा धैर्य की आवश्यकता होती है।"

Advertisement

वहीं, अमेरिकी अदालतों ने कथित चुनावी कदाचार से संबंधित मिशिगन और जॉर्जिया में ट्रम्प के मुकदमों को खारिज कर दिया है ट्रंप ने डेमोक्रेट पार्टी पर फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Biden, Leads, Trump, Pennsylvania, Inches, Closer, Magic
OUTLOOK 06 November, 2020
Advertisement