Advertisement
15 October 2020

पारिवारिक व्यापार से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक करे बिडेन: ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनावों में अपने मुख्य प्रतिद्वंदी जो बिडेन के यूक्रेन की ऊर्जा संस्था बूरिस्मा से संबंध रखने का आरोप लगाते हुए कहा कि जो बिडेन को पारिवारिक व्यवसाय से जुड़ी सभी जानकारियों को सार्वजनिक करना चाहिए।

ट्रम्प ने ट्वीट कर कहा, “जो बिडेन को तुरंत अपने ईमेल,बैठक, कॉल रिकॉर्ड और परिवार के व्यापार में उनकी भागीदारी से संबंधित रिकॉर्ड को सबके सामने जारी करना चाहिए जिसमें चीन से संबंध भी शामिल है।”

अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क पोस्ट ने दरअसल यूक्रेन की बूरिस्मा संस्था के एक बड़े अधिकारी वादिम पोज़्हारसकई और जो बिडेन के बेटे हंटर बिडेन के बीच बातचीत के दो ईमेल जारी किये थे जिसमें पोज़्हारसकई ने उनके पिता यानी जो बिडेन के साथ बैठक आयोजित करने को लेकर हंटर का धन्यवाद किया था और पूछा था कि जो बिडेन यूक्रेनी कंपनी का समर्थन करने के लिए अपने 'प्रभाव' का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Advertisement

इन ईमेल के सामने आने के बाद बिडेन ने कहा था कि उनका उनके बेटे के काम से कोई लेना-देना नहीं है। इसी को लेकर श्री ट्रंप ने श्री बिडेन पर सवाल उठाये हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अमेरिका चुनाव, जो बिडेन, डोनाल्ड ट्रंप, पारिवारिक व्यापार, Biden, family business, Donald Trump
OUTLOOK 15 October, 2020
Advertisement