Advertisement
01 July 2016

बिल क्लिंटन और अमेरिकी अटॉर्नी जनरल की मुलाकात पर खड़े हुए सवाल

गूगल

पूर्व विदेश मंत्री और क्लिंटन का पत्नी हिलेरी क्लिंटन इस साल होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की संभावित उम्मीदवार हैं। ऐसे में उनके पति का उनसे जु़ड़े मामले की जांच करने वाली अधिकारी से मिलना कई सवाल खड़े कर गया। हालांकि इस मुलाकात के बारे में लॉरेटा ने कहा कि कल फीनिक्स में एक हवाईअड्डे पर क्लिंटन से अचानक मुलाकात हो गई। लॉरेटा ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति के साथ उनकी बातचीत में हिलेरी के ईमेल मामले को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई। उन्होंने कहा, हमने अपने पोते-पोतियों और नाती-नातिनों के बारे में बात की। यह बातचीत मुख्य रूप से सामाजिक और अपनी यात्राओं के बारे में केंद्रित थी। उन्होंने फीनिक्स में गोल्फ खेलने का भी जिक्र किया।

 

व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा इस मामले की स्वतंत्रा जांच के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके प्रवक्ता जोश एर्नेस्ट ने कहा, मुझे लगता है कि राष्ट्रपति और अटॉर्नी जनरल दोनों इस बात को बखूबी समझते हैं कि ऐसी जांच कराना न्याय विभाग के लिए कितना महत्वपूर्ण है जो राजनीतिक दखल से मुक्त हो। इस विवाद के बढ़ने के बाद रिपब्लिकन पार्टी के कई सांसदों ने मांग की है कि लॉरेटा को हिलेरी क्लिंटन के ईमेल मामले की जांच से खुद को अलग कर लेना चाहिए।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अमेरिका, पूर्व राष्ट्रपति, बिल क्लिंटन, अटॉर्नी जनरल, लॉरेटा लिंच, मुलाकात, राजनीतिक तूफान, पूर्व विदेश मंत्री, हिलेरी क्लिंटन, ईमेल प्रकरण, राष्ट्रपति चुनाव, US, Ex President, Bill Clinton, Attorney General, Loretta Lynch, Hillary Clinton, Email case, Political storm
OUTLOOK 01 July, 2016
Advertisement