अमेरिकी राष्ट्रपति के उम्मीदवार की दौड़ में बॉबी जिंदल
रिपब्लिकन के 12 उम्मीदवारों में 44 वर्षीय जिंदल के अलावा जेब बुश और रिक पेरी भी शामिल हैं। हालांकि उनकी संभावित ऐतिहासिक घोषणा से भारतीय अमेरिकियों में कोई उत्साह नहीं है क्योंकि जिंदल का परिवार अब एक लाख डॉलर से अधिक की सालाना आय वाला हो गया है और जिंदल ने खुद को भारतीय-अमेरिकी होने की भावना से अलग रखा है।
दो बार लुसियाना के गवर्नर रहे और कभी रिपब्लिकन पार्टी के उभरते सितारे के रूप में मशहूर जिंदल 2009 के बाद धीरे-धीरे अपनी चमक खोते गए हैं। पिछले दो वर्षों में हालांकि उन्होंने कई जनसभाओं में हिस्सा लिया है और कुछ आकर्षक भाषण भी दिए हैं। लुसियाना में लगभग सात वर्षों तक शासन करते हुए जिंदल बहुत लोकप्रिय हो चुके हैं। न्यू ऑरलियंस में उनकी उम्मीदवारी की घोषणा के कार्यक्रम में लगभग सभी टिकट बिक चुके हैं। पिछले एक वर्ष के दौरान जिंदल ने देशभर का दौरा किया, प्रभावशाली भाषण दिए और लोगों से मेलजोल बढ़ाते हुए उनकी समस्याएं सुनी है। दरअसल वह विदेश नीति सहित लगभग सभी बड़े मुद्दों पर अपनी अलग नीतियों पर चलते हैं। ओबामा के प्रबल आलोचक जिंदल ने इसी वर्ष कहा था कि वह भारत से संबंधों को सुधारना चाहते हैं।