कैलिफोर्निया स्थित यू-ट्यूब के मुख्यालय में गोलीबारी, 4 घायल, बंदूकधारी महिला ने की खुदकुशी
अमेरिका में उत्तरी कैलिफोर्निया के सैन ब्रूनो स्थित यू-ट्यूब के मुख्यालय में मंगलवार तड़के एक बंदूकधारी महिला ने गोलीबारी कर 4 लोगों को घायल कर दिया। बाद में उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या भी कर ली। संदिग्ध की पहचान दक्षिणी कैलिफोर्निया की नसीम अघदम के तौर पर की गई है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, गोलीबारी की जानकारी मिलते ही पुलिस ने लोगों को इलाके से दूर रहने को कहा। इसके बाद यू-ट्यूब मुख्यालय बंद कर दिया गया और लोगों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने इस घटना को घरेलू विवाद का मामला बताया है।
गूगल के सीईओ सुंदर पिचई ने यू-ट्यूब मुख्यालय में हुई गोलीबारी की घटना को दुख व्यक्त किया है। उन्होंने बयान जारी कर कहा, ''यू-ट्यूब मुख्यालय में गोलीबारी की दुखद घटना को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। यू-ट्यूब की सीईओ सुसान वोजिकी और मैं इस मुश्किल घड़ी में कर्मचारियों और यू-ट्यूब समुदाय को संबल देने पर ध्यान दे रहे हैं।''
There are no words to describe the tragedy that occurred today. @SusanWojcicki & I are focused on supporting our employees & the @YouTube community through this difficult time together. Thank you to the police & first responders for their efforts, and to all for msgs of support.
— Sundar Pichai (@sundarpichai) April 3, 2018
San Bruno police chief also said praised the youtube employees for coming to the aid of an injured victim. On what is a really hard day, I could see that they were there for each other. It was great to see.
— Daisuke Wakabayashi (@daiwaka) April 4, 2018