Advertisement
15 May 2015

वाशिंगटन में ड्रोन प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित

गूगल

संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने गुरुवार को एक बयान में कहा, अपने ड्रोन को घर पर छोड़ो। निवासी और पर्यटक सभी यह समझें कि इस इलाके में किसी भी मकसद से एक मानवरहित विमान उड़ाना कानून के खिलाफ है। देश की राजधानी में अपने परिवार और कैमरों के साथ यात्रा का आनंद लें। केवल अपने ड्रोन नहीं लेकर आएं।

ड्रोन प्रतिबंधित क्षेत्र में विशेष रूप से रोनॉल्ड रीगन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का 15 मील का क्षेत्र आता है, जिसमें व्हाइट हाउस, कैपिटल हिल और पेंटागन जैसी कुछ सरकारी इमारतें शामिल हैं। इस बीच खुफिया सेवा ने गुरुवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। यह व्‍यक्ति व्हाइट हाउस के बाहर एक छोटा ड्रोन उड़ा रहा था। जबकि इस दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबमा खाड़ी सहयोग परिषद के नेताओं के साथ कैम्प डेविड में वार्ता कर रहे थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अमेरिका, ड्रोन, वाशिंगटन, व्हाइट हाउस, पेंटागन, बराक ओबमा, कैम्प डेविड वार्ता, US, drone, Washington, White House, Pentagon, Barack Obma, Camp David negotiations
OUTLOOK 15 May, 2015
Advertisement