Advertisement
01 February 2018

अमेरिका में बास्केट बॉल मैच के दौरान चीयर लीडर्स ने किया ‘घूमर’ डांस

File Photo

फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ के ‘घूमर’ गाने को लेकर बले ही कितना विवाद हुआ हो, लेकिन दर्शकों को यह खूब पसंद आया। इसकी पॉपुलैरिटी ने सिर्फ देश में ही बल्कि विदेशों में भी है।

दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म ‘पद्मावत’ को अमेरिका में जबर्दस्त शुरूआत मिली और अब फिल्म के गीत ‘घूमर’ को लेकर भी काफी उत्साह बना हुआ है। अमेरिका में एनबीए मैच के दौरान चीयर्सलीडर्स के एक समूह ने 28 जनवरी को शार्लोट होर्नेट्स टीम और मियामी हीट के बीच एनबीए मैच के दौरान घूमर गीत पर डांस किया।

एनबीए ने नृत्य के वीडियो को फेसबुक पर पोस्ट किया और इसे करीब 20 लाख लोगों ने देखा। इसे सोशल नेटवर्किंग साइट पर 6,600 बार शेयर किया जा चुका है। ऑडियंस, खिलाड़ी और चीयर लीडर्स सभी विदेशी थे, लेकिन जब घूमर वाला गाना बजा तो सभी झूम उठे। वीडियो में चीयर्सलीडर्स पारम्परिक भारतीय परिधानों में लोकप्रिय गीत ‘घूमर’ पर  डांस करती हुई दिखाई दे रही है, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Advertisement

चीयर लीडर्स का शानदार डांस आप इस वीडियो में बखूबी देख सकते हैं-

 <iframe width="640" height="360" src="https://www.youtube.com/embed/GSrsnr3gz5Q" frameborder="0" allow="autoplay; encrypted-media" allowfullscreen></iframe>

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Cheerleaders perform, 'Ghoomar', during NBA match
OUTLOOK 01 February, 2018
Advertisement