Advertisement
26 March 2017

सिनसिनाटी नाइटक्लब में 15 लोगों को गोली मारी, एक की मौत

google

ओहियो के सिनसिनाटी में कैमियो क्लब में गोलीबारी के कारणों का पता नहीं चल पाया है और अधिकारियों ने फिलहाल किसी पर संदेह नहीं जताया है।

कैप्टन किम विलियम्स ने बताया, शनिवार की रात काफी भीड़भाड़ थी। पहले भी यहां घटनाएं होती थीं लेकिन यह सबसे भयावह है।

विलियम्स ने कहा कि कई अधिकारी क्लब की सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं और प्राथमिक उपचार दे रहे हैं।

Advertisement

15 लोगों को गोली मारी गई। उनमें से कुछ लोग खुद गाड़ी चलाकर इलाके के अस्पतालों में पहुंचे और कुछ को एंबुलेंस से ले जाया गया। अधिकारी कई प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रहे हैं लेकिन विलियम्स ने कहा कि क्लब जाने वाले कई लोग वहां से जा चुके हैं।

उन्होंने कहा, जब इस तरह की भीड़भाड़ होती है और गोलियां चलती हैं तो प्रत्यक्षदर्शी लापता हो जाते हैं। अधिकारी भीड़ में शामिल लोगों से सूचना मांग रहे हैं। विलियम्स ने कहा कि जांचकर्ता इस बात की जांच कर रहे हैं कि निगरानी कैमरे काम कर रहे थे अथवा नहीं। एपी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सिनसिनाटी, अमेरिका, नाइट क्‍लब, गोलीबारी, cincinati, America, firing
OUTLOOK 26 March, 2017
Advertisement