07 March 2015
धमाके से व्हाइट हाउस में अफरा-तफरी
बाद में सीक्रेट सर्विस ने बताया कि ह्वाइट हाउस के पास की गली में एक रेहड़ी में आग लगने की वजह से यह धमाका हुआ।
सीक्रेट सर्विस के प्रवक्ता ब्रायन लियरी ने बताया कि आग पर काबू पाया जा चुका है और रेहड़ी की जांच की जा रही है।
धमाके के एक घंटे बाद ओबामा और उनका परिवार व्हाइट हाउस से हेलिकॉप्टर की वजाय गाड़ियों से बाहर निकला। वे लोग अलाबामा के सेल्मा में नागरिक अधिकारों की पचासवीं सालगिरह के मार्च में शामिल होने जा रहे थे।