Advertisement
28 February 2017

समारोह में हुई गड़बड़ी ऑस्कर के इतिहास का शर्मनाक क्षण : ट्रंप

google

एक साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा कि ऑस्कर के आयोजकों ने समारोह से अपना ध्यान हटा लिया था क्योंकि वे इतनी मेहनत से राजनीति पर ध्यान लगाए हुए थे। उन्होंने कहा, यह थोड़ा दुखद था। इससे ऑस्कर का आकर्षण दूर हो गया। इस वेबसाइट का संचालन पहले स्टीव बेनन करते थे जो अब व्हाइट हाउस में ट्रंप के प्रमुख रणनीतिकार हैं।

राष्ट्रपति ने कहा, मुझे यह बहुत आकर्षक शाम नहीं लगी। मैं ऑस्कर समारोह में जाता रहा हूं। कुछ बहुत खास चीज की कमी थी और फिर अंत में जो हुआ वो दुखद था।

ट्रंप की यह टिप्पणी उस दौरान आई जब फे डनअवे और वॉरेन बीटी ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए गलती से ‘ला ला लैंड’ के नाम की घोषणा कर दी जबकि असल में ‘मूनलाइट’ इसकी विजेता थी। इसे ऑस्कर के इतिहास का सबसे शर्मनाक क्षण बताया जा रहा है।

Advertisement

गौरतलब है कि ऑस्कर विजेताओं ने ट्रंप की आव्रजन नीतियों के खिलाफ आवाज उठाई और रात भर हल्के-फुल्के मजाक और गंभीर उपहास उड़ाकर ट्रंप पर निशाना साधते रहे। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ट्रंप, ऑस्कर, गड़बड़ी, इतिहास का शर्मनाक क्षण
OUTLOOK 28 February, 2017
Advertisement