Advertisement
19 October 2020

कोरोना राहत पैकेज पर 48 घंटों में निर्णय ले कांग्रेस और व्हाइट हाउस : स्पीकर

File Photo

अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने व्हाइट हाउस कार्यालय और कांग्रेस सांसदों से कहा है कि अगर वे नवम्बर में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों से पहले कोविड-19 राहत पैकेज पर कोई प्रस्ताव पारित करना चाहते हैं तो उन्हें 48 घंटों के भीतर में इस पर विचार करना होगा।

पेलोसी ने एबीसी के साथ साक्षात्कार में कहा, “व्हाइट हाउस और कांग्रेस को 48 घंटे यह देने के लिए दिए गए है कि क्या वे राष्ट्रपति चुनाव से पहले कोविड को लेकर एक और राहत पैकेज चाहते है या नहीं।”

उन्होंने कहा, “हम इसलिए उनसे पूछ रहे है क्योंकि हमें राहत पैकेज को लेकर तैयारी करनी होगी और पैकेज को लेकर निर्णय लेना होगा।”

Advertisement

स्पीकर से इस बारे में पूछे जाने पर कि क्या अमेरिकियों को तीन नवंबर चुनाव दिवस से पहले कोरोना महामारी से राहत मिलेगी या नहीं पर उन्होंने कहा, “यह ट्रम्प प्रशासन पर निर्भर करता है। सच यह है कि हम नहीं कर सकते लेकिन हम इस वायरस के प्रसार को रोकना ही चाहते हैं।”

हाउस स्पीकर के प्रवक्ता और स्पीकर स्टाफ के उप प्रमुख ड्रू हैमिल के अनुसार सुश्री पेलोसी और वित्त मंत्री स्टीवन मेनुचिन महीनों से एक नए कोविड-19 राहत पैकेज को लेकर चर्चा कर रहे हैं और शनिवार रात को इस संबंध में कुछ सकरात्मक निर्णय भी लिए गए है।
फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने हाल ही में अमेरिकी सांसदों से कोरोना महामारी से प्रभावित लोगों और व्यवसायों को अधिक से अधिक वित्तीय राहत प्रदान करने का आग्रह भी किया है।


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Congress, White House, Corona Relief Package, Speaker, अमेरिका, डोनाल्ड ट्रंप
OUTLOOK 19 October, 2020
Advertisement