Advertisement
22 October 2020

अमेरिका में कोविड-19 से अब तक 2.22 लाख से अधिक लोगों की मौत

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में इसके संक्रमण से 2.22 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 83 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,22,063 पहुंच गयी है जबकि संक्रमितों की संख्या 83 लाख काे पार कर 83,33,591 हो गयी है।

अमेरिका का न्यूयाॅर्क, न्यूजर्सी और कैलिफोर्निया प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है। अकेले न्यूयाॅर्क में कोरोना संक्रमण के कारण 33,371 लोगों की मौत हुई है। न्यूजर्सी में अब तक 16,245 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। कैलिफोर्निया में कोविड-19 से अब तक 17,170 लोगों की मौत हो चुकी है।

Advertisement

टेक्सास में इसके कारण 17,652 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि फ्लोरिडा में कोविड-19 से 16,105 लोगों की जान गई है। इसके अलावा मैसाचुसेट्स तथा इलिनॉयस में नौ हजार से अधिक जबकि पेंसिल्वेनिया में कोरोना से आठ हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अमेरिका, कोविड-19, अब तक 2.22 लाख से अधिक, लोगों की मौत, covid-19, killed, more than 2.22 lakh people, in US
OUTLOOK 22 October, 2020
Advertisement