Advertisement
04 November 2020

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: ट्रम्प का जो बाइडेन पर धोखाधड़ी का आरोप, कहा- SC से वोटों की गिनती रोकने की मांग करेंगे

फाइल फोटो

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जो बाइडेन पर चुनाव अभियान में धोखाधड़ी का आरोप लगाया है और कहा है कि वो अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे। व्हाइट हाउस को किए अपने संबोधन में ट्रंप ने कहा, "हम चाहते हैं कि सभी वोटिंग रुकें।"

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “हम ये चुनाव जीतने जा रहे थे। सच कहूँ तो, हमने जीत हासिल की... हमारा लक्ष्य देश की भलाई के लिए अखंडता सुनिश्चित करना है। हम चाहते हैं कि कानून का उचित तरीके से इस्तेमाल हो। इसलिए, हम यूएस सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं।“ आगे ट्रम्प ने यह भी कहा कि बाइडेन ने चुनावी प्रचार में अमेरिकी जनता के साथ धोखाधड़ी किया है। ट्रम्प ने फ्लोरिडा और उसके 29 इलेक्टोरल कॉलेज वोटों को अपनी 2016 की जीत से व्यापक अंतर से जीता है।

फॉक्स13 के मुताबिक 98 प्रतिशत मतों की गिनती के साथ राष्ट्रपति के पास राज्य के 51.28 प्रतिशत वोट थे जबकि जो बिडेन के पास 47.82प्रतिशत थे। 381,672 वोटों का अंतर है।

Advertisement

अब तक 213 इलेक्टोरल वोट डोनाल्ड ट्रंप के खाते में हैं, जबकि जो बाइडेन ट्रंप से काफी आगे निकल गए हैं। बाइडेन के खाते में 238 इलेक्टोरल वोट हैं। जीत के लिए 270 इलेक्टोरल वोट की जरूरत है। बाजी पलट के देख ट्रंप ने कहा है कि वह नतीजों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।अमेरिका में इस बार वोटिंग के दिन से पहले ही लाखों लोग मेल या बैलट के जरिए वोट कर चुके हैं। बैलट के जरिए अब तक 93 मिलियन यानी नौ करोड़ 30 लाख से लोग वोट कर चुके हैं, जो 2016 में पड़े कुल 138.8 मिलियन का दो तिहाई है। इस साल कुछ 239 मिलियन लोग वोट डालने के पात्र हैं।

हाल ही में ट्रंप ने चुनावी रैलियों में खुद के नृत्य के एक छोटे से वीडियो के साथ ट्वीट किया था, ‘‘मतदान करें, मतदान करें, मतदान करें।'' बाइडेन (77) ने भी जनता से मतदान करने की अपील करते हुए कहा था, ‘‘मतदान का दिन है। जाइए, वोट दीजिए अमेरिका।'' उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘2008 और 2012 में आपने इस देश का नेतृत्व करने के लिए बराक ओबामा का साथ देने में मुझ पर भरोसा जताया। आज मैं एक बार फिर आपसे विश्वास जताने के लिए कह रहा हूं। मुझ पर और कमला (हैरिस) पर भरोसा जताइए। हम वादा करते हैं कि आपको निराश नहीं करेंगे।''

उपराष्ट्रपति पद की डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस ने मतदाताओं से कहा था कि ‘‘अगर आपने मतदान कर दिया है तो शुक्रिया लेकिन हमें अब भी आपकी मदद की जरूरत है...20 मिनट निकालिए और मतदाताओं को मतदान केंद्रों को खोजने में मदद कीजिए।'

 

 

 

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Donald Trump, Joe Biden, Campaign Of Fraud, Move US SC, America President Election, डोनाल्ड ट्रंप, जो बिडेन, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव
OUTLOOK 04 November, 2020
Advertisement