Advertisement
24 October 2025

टीवी विज्ञापन के कारण कनाडा के साथ व्यापार वार्ता समाप्त कर रहे हैं: डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कहा कि वह कनाडा के साथ ‘‘सभी व्यापार वार्तायें’’ समाप्त कर रहे हैं, क्योंकि हाल ही में प्रसारित टेलीविजन विज्ञापनों में अमेरिकी शुल्कों का विरोध किया गया है।

ट्रंप ने इन विज्ञापनों को ‘‘अत्यधिक अनुचित व्यवहार’’ बताया, जिसका उद्देश्य अमेरिकी अदालतों के फैसलों को प्रभावित करना है।

ट्रंप का यह पोस्ट कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति के शुल्क से उत्पन्न खतरे के कारण उनका लक्ष्य, अमेरिका के बाहर के देशों को निर्यात दोगुना करने का है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Donald Trump, trade talks, Canada, TV ads
OUTLOOK 24 October, 2025
Advertisement