अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के सर्वेक्षण में ट्रंप, हैरिस से मामूली बढ़त पर आगे
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर जारी एक सर्वेक्षण में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार और अपनी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस से मामूली बढ़त बनाए हुए हैं।
अमेरिकी अखबार ‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल’ द्वारा किये गए एक राष्ट्रीय सर्वेक्षण में बताया गया है कि देश के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप, हैरिस से दो प्रतिशत अंक यानी 47 प्रतिशत से 45 प्रतिशत आगे हैं।
‘सीएनबीसी ऑल-अमेरिका इकोनॉमिक सर्वे’ के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप (48 प्रतिशत) अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (46 प्रतिशत) से बढ़त बनाए हुए हैं, जो अगस्त से अपरिवर्तित है। समाचार चैनल ने बताया कि अमेरिका के अहम सात राज्यों में पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप हैरिस से 47 प्रतिशत के मुकाबले 48 प्रतिशत से आगे हैं।
देश के अहम सात राज्यों में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप 0.9 प्रतिशत अंकों से आगे हैं। ये अहम सात राज्य एरिजोना, नेवादा, विस्कॉन्सिन, मिशिगन, पेंसिल्वेनिया, उत्तरी कैरोलाइना और जॉर्जिया हैं। इन राज्यों के बारे में माना जाता है कि यहां के मतदाताओं का रुझान बदलता रहता है। अमेरिका में पांच नवंबर को राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान होगा।
US: Survey shows Donald Trump taking narrow national lead over Kamala Harris
Read @ANI Story |https://t.co/euRG8C7vlU#US #KamalaHarris #DonaldTrump #USElections pic.twitter.com/F9JDIqCAcG
— ANI Digital (@ani_digital) October 24, 2024
बता दें कि इससे पहले हाल ही में आए डिसिजन डेस्क हिल के ताजा सर्वेक्षण में भी ट्रंप ने बढ़त हासिल की थी। इस सर्वे में जीत के मामले में डोनाल्ड ट्रंप कमला हैरिस से 4 प्रतिशत आगे निकल गए थे। डोनाल्ड ट्रंप के जीत का अनुमान 52 प्रतिशत था, वहीं कमला हैरिस के जीतने की संभावना केवल 48 फीसदी ही थी।