Advertisement
29 December 2016

सत्ता हस्तांतरण में बाधा बन रहे ओबामा : ट्रंप

ट्रंप ने अपने ट्वीट में लिखा है, ओबामा भड़काऊ बयान दे रहे हैं पर मैं इन्हें नजरंदाज कर रहा हूं। मैंने सोचा था सब ठीक होगा पर नहीं। लेकिन बाद में ट्रंप ने पत्रकारों को कहा कि ओबामा से उनकी फोन पर बातचीत हो गई है और सब कुछ ठीक है। ओबामा अपने सालान अवकाश पर इन दिनों हवाई में हैं। ट्रंप ने बाद में ओबामा की सराहना की कि उन्होंने हवाई से उन्हें फोन किया और कई मुद्दों पर बात की।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: donald trump, barak obama, डोनाल्ड ट्रंप, बराक ओबामा
OUTLOOK 29 December, 2016
Advertisement