ट्रंप ने रिंग में कर दी 'CNN' की पिटाई, ट्वीट किया वीडियो
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार सुबह एक विवादित वीडियो ट्वीट किया। वीडियो में वे सीएनएन लोगो को अपने चेहरे पर लगाए हुए शख्स को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले शनिवार को ट्रंप ने वरिष्ठ अमेरिकी नागरिकों को सम्मानित करने के लिए आयोजित एक रैली के दौरान मीडिया के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली थी और मीडिया को ‘फर्जी’ करार दिया था।
ट्रंप ने “#FraudNewsCNN” और “#FNN” टैग के साथ इस वीडियो को ट्वीट किया। देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
#FraudNewsCNN #FNN pic.twitter.com/WYUnHjjUjg
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) 2 July 2017
उधर, सीएनएन ने कहा कि ट्रंप 'अपनी गरिमा के अनुकूल व्यवहार' नहीं कर रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति रिपोर्टरों के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं। हम अपना जॉब करते रहेंगे और उन्हें भी अपना काम शुरू कर देना चाहिए।"
इससे पहले हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चैनल एमएसएनबीसी की पत्रकार मीका ब्रेजिंस्की और उनके सहयोगी साथी जो स्कारबरो पर भी निशाना साधा था।