रूस ने जल्द युद्ध नहीं खत्म किया तो यूक्रेन को दी जाएंगी टॉमहॉक मिसाइल: रूस को ट्रंप की धमकी
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि वह यूक्रेन के साथ लंबे समय से जारी युद्ध को समाप्त नहीं करता है तो अमेरिका यूक्रेन को लंबी दूरी की टॉमहॉक मिसाइल देगा।
ट्रंप ने एयर फोर्स वन विमान में इजराइल जाते समय पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने यूक्रेन में युद्ध ना रोकने के लिए रूस पर गुस्सा निकालाते हुए रूस को चेतावनी दी कि अगर युद्ध खत्म नहीं किया तो लंबी दूरी की टॉमहॉक मिसाइलें यूक्रेन में भेज सकते हैं।
उन्होंने कहा कि अगर यह युद्ध नहीं सुलझता तो मैं यूक्रेन को टॉमहॉक भेजूंगा, जो एक बहुत आक्रामक और अविश्वसनीय हथियार है।
उनकी यह टिप्पणी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात के बाद आई है। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने बातचीत के दौरान टॉमहॉक भेजने की संभावना का जिक्र किया था।
ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन को लेकर सख्त रुख अपनाया हुआ है, क्योंकि उन्होंने जेलेंस्की के साथ सीधी बातचीत से इनकार कर दिया है।