Advertisement
04 May 2016

ट्रंप इंडियाना चुनाव जीत संभावित रिपब्लिकन उम्मीदवार बने

ट्रंप ने जब राजनीति में कदम रखा था और पिछले वर्ष जून में राष्ट्रपति पद के चुनाव में पार्टी उम्मीदवार बनने की अपनी दावेदारी पेश की थी तब किसी राजनीतिक विशेषज्ञ ने यह नहीं सोचा था कि वह इस दौड़ में इतना आगे पहुंच जाएंगे। ट्रंप को डेमोक्रेटिक उम्‍मीदवारी में पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन की चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। हिलेरी को भी उम्‍मीदवारी मिलने की पूरी उम्‍मीद है। ट्रंप ने इंडियाना प्राइमरी चुनाव जीतने के बाद अपने समर्थकों से कहा, ‘मैं रिपब्लिकन पार्टी का संभावित उम्मीदवार बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह हमारी पार्टी को एकजुट करने और हिलेरी क्लिंटन को शिकस्त देने का समय है।’ ट्रंप को 52 प्रतिशत से भी अधिक मत मिले। उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी सीनेटर टेड क्रूज उनसे 16 अंकों से भी अधिक के अंतर से पीछे रहे। क्रूज ने बाद में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने की दौड़ से अपनी दावेदारी वापस लेने की घोषणा की। इसके कुछ ही देर बाद रिपब्लिकन नेशनल कमेटी (आरएनसी) के अध्यक्ष्य रींसे प्रीबस ने कहा कि ट्रंप संभावित उम्मीदवार होंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: डोनाल्ड ट्रंप, इंडियाना प्राइमरी चुनाव, अमेरिका, राष्ट्रपति पद का चुनाव, संभावित रिपब्लिकन उम्मीदवार, हिलेरी क्लिंटन, donald trump, hillary clinton, usa president election, indiana primary election
OUTLOOK 04 May, 2016
Advertisement