Advertisement
27 July 2020

ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन कोरोना वायरस से संक्रमित

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं। इस तरह वह अबतक इस संक्रमण की चपेट में आने वाले शीर्षतम अधिकारी हो गये हैं।

उनके इस स्थिति से परिचित दो व्यक्तियों ने अपनी पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर यह जानकारी दी क्योंकि वे उसके लिए अधिकृत नहीं थे।

व्हाइट हाउस ने इस बात की पुष्टि की कि एनएसए ओ ब्रायन को हल्के लक्षण हैं और ‘वह पृथक रह रहे और सुरक्षित जगह से काम कर रहे हैं।’

Advertisement

व्हाइट हाउस ने कहा, ‘‘ राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति को संक्रमण की चपेट में आने का खतरा नहीं है और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद का काम निर्बाध चल रहा है।’’

यह खबर सबसे पहले ब्लमूबर्ग न्यूज ने दी थी जिसने कहा था कि एक पारिवारिक कार्यक्रम के बाद ओ ब्रायन इस वायरस की चपेट में आ गये।

गौरतलब है कि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के प्रेस सचिव का निजी कर्मी पहले संक्रमित पाया गया था। अमेरिका में अबतक 40 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: डोनाल्ड ट्रंप, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, रॉबर्ट ओ ब्रायन, कोरोना वायरस, संक्रमित, अमेरिका, Donald Trump, National Security Adviser, Robert O'Brien, Tests Positive, Coronavirus
OUTLOOK 27 July, 2020
Advertisement