Advertisement
28 July 2020

अमेरिका में कोरोना वैक्सीन का फाइनल ट्रायल शुरू, 30 हजार लोगों को दी जाएगी खुराक

एपी फाइल फोटो

कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए दुनियाभर के करोड़ों लोग वैक्सीन का इंतजार कर रहे हैं। अमेरिकी कंपनी मॉडर्ना वैक्सीन लाने के बेहद करीब है। मॉडर्ना की वैक्सीन का सोमवार से फाइनल स्टेज का ट्रायल शुरू हो गया है। इस बीच अमेरिका की ट्रंप सरकार ने वैक्सीन को बनाने में मदद के लिए बायोमेडिकल एडवांस्ड रिसर्च एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (BARDA) की ओर से मॉडर्ना कंपनी को 472 करोड़ डॉलर दिए हैं।

मॉडर्न इंक ने बताया कि उन्होंने अमेरिका से अतिरिक्त 472 करोड़ डॉलर प्राप्त हुए हैं। सरकार की ओर से बायोमेडिकल उन्नत अनुसंधान और विकास प्राधिकरण (BARDA) ने कोरोना वैक्सीन को बनाने में मदद के लिए यह राशि कंपनी को प्रदान की है। कंपनी ने कहा है कि इस राशि से उन्हें कोरोना वैक्सीन के अंतिम चरण के ट्रायल में काफी मदद मिलेगी, जो 27 जुलाई से शुरू हो रहा है।

इससे पहले भी ट्रंप सरकार की ओर से अप्रैल महीने में कंपनी को 483 करोड़ डॉलर की मदद राशि प्रदान की गई थी। उस समय उनकी कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरुआती स्टेज में था। इस प्रकार अब तक मॉडर्ना कंपनी को ट्रंप सरकार की ओर से 955 करोड़ डॉलर की राशि दी जा चुकी है।

Advertisement

साल के अंत तक परिणाम आने की उम्मीद

अमेरिका में कोरोना की पहली वैक्सीन का ट्रायल किया गया है वह वैज्ञानिकों की उम्मीद के मुताबिक लोगों की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। सरकार को उम्मीद है कि इसके परिणाम साल के अंत तक सामने आ जाएंगे। इस वैक्सीन की एक महीने के अंतर पर दो खुराक दिया जाना जरूरी है। इसके कोई गंभीर दुष्परिणाम नहीं हैं।

अगले साल से आएगी वैक्सीन की खुराक

मॉडर्ना के मुताबिक, उसकी कोरोना वैक्सीन के अंतिम स्टेज का ट्रायल 27 जुलाई से शुरू होगा। इस ट्रायल में लगभग 30,000 प्रतिभागी शामिल होंगे। कंपनी ने कहा है वह 2021 से हर साल कोरोना वैक्सीन की लगभग 500 करोड़ डोज या करीब 1 अरब डोज बनाने की कोशिश करेगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अमेरिका, कोरोना वैक्सीन, इंसानों, फाइनल ट्रायल, शुरू, 30 हजार लोग, खुराक, Experimental, COVID-19 Vaccine, Biggest Test, US
OUTLOOK 28 July, 2020
Advertisement