Advertisement
11 December 2017

अमेरिका में टाइम्स स्क्वॉयर के पास धमाका, पुलिस कर रही जांच

ANI

अमेरिका में न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वॉयर के पास धमाका हुआ है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी सारा सैंडर्स ने बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बारे में ब्रीफिंग दी है। पुलिस धमाके की जांच कर रही है। पूरे इलाके में पुलिस ने ट्रैफिक रोक दिया है। पूरे इलाके को खाली कराया जा रहा है।

स्थानीय समय के अनुसार यह धमाका सोमवार सुबह 7.30 बजे हुआ है। पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

यह धमाका मैनहट्टन के 42 स्ट्रीट के पास हुआ है। यहां A, C, और E लेन को खाली कराया जा रहा है। यहां मौजूद लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Times Square, Manhattan, New York City
OUTLOOK 11 December, 2017
Advertisement