अमेरिका में टाइम्स स्क्वॉयर के पास धमाका, पुलिस कर रही जांच
अमेरिका में न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वॉयर के पास धमाका हुआ है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी सारा सैंडर्स ने बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बारे में ब्रीफिंग दी है। पुलिस धमाके की जांच कर रही है। पूरे इलाके में पुलिस ने ट्रैफिक रोक दिया है। पूरे इलाके को खाली कराया जा रहा है।
#LatestVisuals from site of explosion near Times Square, in Manhattan section of New York City pic.twitter.com/9WSr8YBWph
— ANI (@ANI) December 11, 2017
स्थानीय समय के अनुसार यह धमाका सोमवार सुबह 7.30 बजे हुआ है। पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
US President Donald Trump has been briefed on the explosion in New York City: Sarah Sanders, White House, Press Secretary
— ANI (@ANI) December 11, 2017
यह धमाका मैनहट्टन के 42 स्ट्रीट के पास हुआ है। यहां A, C, और E लेन को खाली कराया जा रहा है। यहां मौजूद लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है।