Advertisement
06 April 2017

ट्रंप के प्रताड़ना का समर्थन करने से संरा मानवाधिकार प्रमुख हैरान

    नैशविले से जारी खबर के मुताबिक टेनेसी स्थित वेंडरबिल्ट यूनीवर्सिटी लॉ स्कूल में कल जैद राद अल-हुसैन ने पूछताछ की प्रक्रिया के दौरान प्रताड़ना को घृणित और व्यर्थ बताया।

   बहरहाल, व्हाइट हाउस अधिकारियों ने इस पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। अधिकारियों ने ट्रंप के पिछले बयानों का उल्लेख करते हुए कहा कि वह रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस के बयान से सहमत नहीं हैं। मैटिस ने कहा था कि वह प्रताड़ना का विरोध करते हैं।

   जैद ने कहा कि पूछताछ की प्रक्रिया के दौरान प्रताड़ना अक्सर गुस्सा और भय से उत्पन्न प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि जनअधिकारों की बात करने वाले ऐसे लोग जो यह कहते हैं कि बाहरी लोग नौकरियां छीनते हैं और अपराध करते हैं, उनसे सोची समझी साजिश की आशंका रहती है।

Advertisement

  जैद, ट्रंप एवं अन्य जनवादी नेताओं के मुखर आलोचक रहे हैं। चुनाव से पहले उन्होंने कहा था कि अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण से ट्रंप खतरनाक साबित होंगे।

एपी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: संयुक्त राष्ट्र, मानवाधिकार, हैरानी, अमेरिका, राष्ट्रपति, प्रताड़ना, समर्थन, डोनाल्ड ट्रंप, खतरनाक,
OUTLOOK 06 April, 2017
Advertisement