Advertisement
13 June 2016

अफगानिस्‍तान मूल के इस शख्‍स ने अमेरिका में खेली खून की होली

google

ओरलैंडो में आपात स्थिति घोषित कर दी गई है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हादसे में मारे गये  सभी लोग हमलावर की गोलियों से मरे हैं, या फिर मुठभेड़ के दौरान पुलिस  की ओर से चलायी गयी गोलियों से मारे गए।  हमला ऐसे वक्त  में हुआ है, जब अमेरिका में ‘गे प्राइड' महीना मनाया जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि फ्लोरिडा के ओरलैंडो के एक नाइटक्लब में हुई भयावह' अंधाधुंध गोलीबारी एक  आतंकी और नफरत का कृत्य है। अमेरिका में इसे 9 /11 के बाद का अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है।  

फ्लोरिडा के  अफसरों ने मीडिया से बातचीत करने के लिए एक स्थानीय इस्‍लामी नेता को  बुलाया है, ताकि मुसलिम समुदाय के खिलाफ किसी प्रकार का गुस्सा फूटने से रोका जा सके। अमेरिकी समय के मुताबिक रात करीब दो बजे, क्लब बंद होने वाला था, तभी वहां संगीत के साथ-साथ गोलियों की आवाज गूंजी। भारी हथियार व एक बंदूकों से लैस हमलावर ने गोलियां चलायीं।  फिर पुलिस और हमलावर के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी। इस बीच हमलावर क्लब के भीतर घुस गया और वहां और गोलियां चलीं। गोलीबारी के बाद बंधक जैसी स्‍िथति हाेने के बाद पुलिस ने अभियान चलाया जिसमें करीब 30 लोगों  को बाहर निकाला गया।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अमेरिका, गोलीबारी, गे क्‍लब, अफगानिस्‍तान, ओमर मतीन, पुलिस, जांच, america, florida, afganistan, gay club, omar mateen
OUTLOOK 13 June, 2016
Advertisement