19 August 2015
पहली 'महिला वियाग्रा' को चेतावनी के साथ मिली मंजूरी
वाशिंगटन। रजोनिवृत्ति से पहले महिलाओं में निम्न यौन इच्छा के इलाज से संबंधित पहली दवा 'महिला वियाग्रा' को अमेरिका में मंजूरी मिल गई है लेकिन साथ ही यह चेतावनी भी दी गई है कि इस दवा के निम्न रक्तचाप और बेहोशी जैसे दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं।
यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने रजोनिवृत्ति से पहले महिलाओं में बिल्कुल निम्न यौन इच्छा यानी एचएसडीडी के इलाज के लिए ऐडी नामक इस दवा को कल मंजूरी प्रदान की। ऐडी को मंजूरी मिलने से पहले पुरूषाें या महिलाओं में यौन इच्छा के स्तर से संबंधित इलाज के लिए एफडीए अनुमोदित कोई दवा नहीं थी।
एफडीए के सेंटर फार ड्रग एवैल्युएशन एंड रिसर्च के निदेशक जेनेट वुडकाॅक ने कहा, आज का अनुमोदन निम्न यौन इच्छा से प्रभावित महिलाओं का मान्यताप्राप्त उपचार विकल्प उपलब्ध करता है।