04 November 2020
अमेरिका के नेवादा में गोलीबारी, संदिग्ध हमलावर सहित चार की मौत
अमेरिका में नेवादा के हेंडर्सन में गोलीबारी में संदिग्ध हमलावर सहित चार लोगों की मौत हो गई है। केएसएनवी न्यूज चैनल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि इस हमले में एक व्यक्ति घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय समय के अनुसार सुबह 11 बजे घटित हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पहले पुलिस अधिकारियों ने संदिग्ध से सम्पर्क साधने की कोशिश की और बाद में गोली मार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है।